Ranchi-एक तरफ जहां सीएम आवास में कथित जमीन घोटाले में ईडी के अधिकारी सीएम हेमंत के साथ पूछताछ कर रहे हैं. वहीं इस बीच एक बड़ी खबर आयी है कि इस पूछताछ में शामिल होने के पहले ही सीएम हेमंत ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ राजधानी रांची स्थित एससी-एसटी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. हालांकि इस प्राथमिकी का आज की पूछताछ और कथित जमीन घोटले से कोई संबंध नहीं है.
अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप
दरअसल पिछले दिनों जब सीएम हेमंत अपने किसी निजी कार्य से दिल्ली गये थें, ईडी की ओर से उनके दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की गयी थी. दावा किया जाता है कि उक्त आवास में रखे गये कई फायलों को भी खंगाला और कुछ दस्तावेज भी जब्त किये गये थें, इसके साथ ही 36 लाख रुपये की बरामदगी की भी खबर सामने आयी थी. हालांकि झामुमो की ओर से रुपया मिलने की खबर को निराधार बताया गया था. लेकिन अब जो खबर है उसके अनुसार सीएम हेमंत ने इस मामले में एससी-एसटी थाना में मामला दर्ज करवाया है, दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सीएम हेमंत ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ उनके दिल्ली स्थित आवास पर बैगर किसी वैध इजाजत के प्रवेश करने का आरोप लगाया है, इसके साथ ही अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप भी है. यहां यह भी याद रहे कि ईडी ने सीएम हेमंत का चार्टेड विमान जो दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा था, उसे भी जब्त कर लिया था. दावा किया जाता है कि ईडी की मंशा उन्हे दिल्ली से ही गिरफ्तार करने की थी, हालांकि इसकी भनक सीएम हेमंत को वक्त रहते लग गयी और वैकल्पिक साधनों के सहारे रांची पहुंचने में कामयाब रहें. और अब उनके द्वारा ईडी के खिलाफ एससी-एसटी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
हेमंत की ‘कल्पना’ पर सीता का वीटो! क्या इस संकट में बसंत बढ़ा सकते हैं महागठबंधन की मुश्किलें
Recent Comments