Ranchi: सीएम हेमंत ने ईडी कार्यालय को उस पत्र का जवाब भेज दिया है, जिसमें  एक बार फिर से उन्हे 27 से 31 जनवरी के बीच ईडी कार्यालय में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया था. सीएमओ कार्यालय का एक कर्मी सीएम हेमंत के जवाब के साथ ईडी कार्यलय पहुंच चुका है. हालांकि उस पत्र में क्या जवाब पेश किया या है, इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.  

सीएम हेमंत जायेंगे ईडी दफ्तर या खुद ही चल कर आयेगी ईडी

यहां ध्यान रहे कि ईडी ने सीएम हेमंत को 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच अपने कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश भेजा है. अब देखना होगा कि सीएम हेमंत इस बार ईडी कार्यालय जाते हैं, या इस बार भी ईडी को खुद ही सीएम हेमंत के दफ्तर तक आना होता है. क्योंकि पिछले बार जब आठ आठ समन के बावजूद भी सीएम हेमंत ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे तो उसके बाद खुद ही ईडी सीएम आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची, जिसके बाद करीबन सात घंटों की लम्बी पूछताछ की गयी थी. हालांकि उस पूछताछ के बाद सीएम हेमंत ने यह दावा किया था कि यह सब कुछ भाजपा के इशारें पर किया जा रहा है, और उनके फंसाने की हर साजिश नाकामयाब होने वाली है, तब उन्होंने यह भी कहा था कि यह पूछताछ भाजपा के ताबूत पर आखिरी कील होगी. बावजूद इसके अब उन्हें एक बार फिर से उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. इस हालत में साफ है कि इस बार भी यदि पूछताछ होती है, तो यह 2024 के पहले एक चुनावी मुद्दा बनेगा, खास कर सीएम हेमंत इस पूछताछ को अपने खिलाफ एक बड़ी साजिश होने का आरोप लगाते हुए अपने समर्थक समूहों को गोलबंद करने की योजना पर काम कर सकते हैं. और अबतक लगभग वह इसी दिशा में बढ़ते भी नजर आ रहे हैं.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

कोयला, लोहा, अभ्रक सब कुछ हमारा, बावजूद इसके हमारे हिस्से में फटेहाली लेकिन गैरझारखंडियों के खाते में समृधि और खुशहाली, अब यह लूट बंद, गरजे हेमंत

धनबाद में “क्रांति”!  भाजपा के गढ़ से जयराम का सिपहसालार रिजवान, खिलेगा कमल या रंग लायेगा युवाओं का तूफान

जातीय जनगणना ही कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि! राहुल गांधी की चेतावनी, देश को सांकेतिक राजनीतिक के बजाय वास्तविक न्याय की जरुरत

प्रधानमंत्री मोदी को नीतीश की सलाह! खुद ही नहीं लें कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का श्रेय, पूरे देश में जातीय जनगणना के बगैर अधूरी है यह लड़ाई

जननायक कर्पूरी के बाद अब कांशीराम पर सियासत तेज! भारत रत्न की मांग कर तेजस्वी ने यूपी-बिहार में फंसाया भाजपा का कांटा

इंडिया गठबंधन को ममता का अलविदा! नीतीश का वि