रांची(RANCHI): राजधानी रांची में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार चल रहा है. ब्राउन शुगर की बिक्री गली मोहल्ले में होने लगी. इस खेल में अब रांची पुलिस ने एक हसीना को गिरफ्तार किया. जिसके बाद बड़ा खुलासा हुआ है. रांची के सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. लड़की एक बड़ा सिंडीकेट बना कर काम कर रही है. सासाराम से रांची तक नशीले पदार्थ की बिक्री की जा रही है.           

रांची के नगर पुलिस अधीक्षक पारास राणा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रात्रि करीब 9:00 बजे को वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची महोदय को एक गुप्त सूचना मिली. खबर थी की कुछ लोग बिहार सासाराम से ब्राउन शूगर लेकर राँची आ रहे है और न्यू मार्केट चौक, रातु रोड के पास अपने सहयोगियों को ब्राउन शूगर का सफ्लाई करने वाला है.  इसी सूचना के बाद  में पुलिस अधीक्षक नगर राँची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली, रॉची के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम (SIT) का गठन किया गया.

टीम न्यू मार्केट चौक स्थित टेम्पों स्टैण्ड के पीछे योजना बना कर ड्रग्स पेडलर का इंतजार करने लगे.  इसके कुछ देर बाद करीब 09.15 बजे न्यू मार्केट चौक टेम्पो स्टैण्ड के पीछे एक महिला आयी और दुकान के पास जाकर खड़ी हो गयी.  इसके कुछ देर बाद 3-4 व्यक्ति उनके पास आकर बातचीत करने लगा.  इसपर संदेह होने पर पुलिस जब सामने जाने लगा तो सभी लोग पुलिस को देखकर भागने लगा.  जिसपर पुलिस के द्वारा घेर कर एक महिला को महिला पदाधिकारी/कर्मी के सहयोग से पकड़ा गया.  और अन्य लोग भाग गये.

इसके बाद उसका नाम पता पूछ कर विधिवत तलाशी लिया गया.  पूछने पर उसने अपना नाम सेजल उर्फ साहिस्ता प्रवीण उर्फ सेजल गुप्ता उम्र 21 वर्ष पिता मो० सरवर सा०-नूर नगर पुरानी राँची, नियर शौकत कबाड़ी, थाना कोतवाली, जिला राँची बतायी. तलाशी लेने पर उनके पास 92.46 ग्राम ब्राउन शूगर पाया गया.  इसके बाद आगे पूछताछ करने पर बतायी कि यह ब्राउन शूगर सासाराम बिहार के बबन साह उर्फ मौसा जी और सूरज कुमार पिता बबन साह दोनों पता-खरारी, सासाराम, बिहार से लेकर आ रही थी और इनका पूरा परिवार ब्राउन शूगर (मादक पदार्थ) कारोबार करने में संलिप्त है.

इसके बाद उनके द्वारा बताया गया कि अभी उनके किराया घर एदलहातु बरियातु में भी ब्राउन शूगर बरामद करवा सकती है.  जानकारी मिलने के बाद  ऐदलहातु बरियातु स्थित उनके घर पर भी छापामारी किया गया.  जिसपर उसके घर से 10.24 ग्राम ब्राउन शूगर बरामद किया गया और ब्राउन शूगर बेचकर रखा हुआ कुल 2,65,500 / रूपया भी बरामद किया गया.  इस दौरान यह भी जानकारी मिली की लड़की के पिता के द्वारा भी नशीला पदार्थ बिक्री किया जाता है.   

इसके बाद आगे सेजल उर्फ साहिस्ता प्रवीण उर्फ सेजल गुप्ता के द्वारा बयाया गया कि उसकी एक बहन मुस्कान और जीजा मो० राजु, रातु, अलकमर कॉलोनी, रॉची में रहकर ब्राउन शूगर खरीद बिकी करती है.  इसपर रातु, अलकमर स्थित मुस्कान उर्फ सागुफता प्रवीण के घर विधिवत् छापमारी किया गया. इस पर मुस्कान और उनका पति मो० राजू के पास से कुल 36.85 ग्राम ब्राउन शूगर एवं कल-11,720/ रूपया नगर ब्राउन शूगर बेचर रखा हुआ पैसा बरामद किया गया.  इसके बाद सभी सामानों को जप्त कर दोनों को भी गिरफ्तार किया गया.  इसके बाद सभी गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह सभी लोग सासाराम, बिहार के बबन साह उर्फ मौसा जी और सूरज कुमार पिता बबन साह सा० खरारी, सासाराम, बिहार से ब्राउन शूगर लाकर रॉची के हिन्दपीढ़ी, सुखदेवनगर, कोतवाली, मोराबादी क्षेत्र में उँची दामों में बेचते है। इसके बाद इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई करते हुए सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0-625/25, दिनांक-5.11.25. धारा-21(b)/22/29 एन०डी० पी०एस० एक्ट एवं 11(2) (b) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है.