रांची(RANCHI)-झारखंड की सत्ता में वापसी के बाद भाजपा ने सीएम हेमंत के घर पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी है. देवघर से भाजपा सासंद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया पर इस चेतावनी को जारी करते हुए लिखा है कि ”जब नाश मनुष पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी बाबूलाल मरांडी जी आपके शिखंडी अधिकारियों की घटिया गिरी से डरने वाले नहीं हैं. यही शिखंडी अधिकारी राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद आपका दुमका वाला अवैध घर गिरा देंगे. इस ट्वीट को सहेज कर रखिएगा”
क्या इन कथित शिखंडी अधिकारियों के पीछे खड़ी होगी भाजपा
हालांकि इस ट्वीट में निशिकांत ने सीधे सीधे भाजपा के द्वारा घर गिराने के बजाय कथित शिखंडी अधिकारियों का हवाला दिया है, उन्होंने दावा किया है कि इन्ही शिखंडी अधिकारियों के द्वारा उनका घर ध्वस्त किया जायेगा. कोई भी समझ सकता है कि किसी भी राज्य के पूर्व मुखिया का घर को ध्वस्त करना किसी भी अधिकारी के लिए इतना सहज नहीं होता है, उसके पीछे पूरी राज्य की सत्ता और सरकार की इच्छा शक्ति होती है, इस हालत में निशिकांत दुबे के इस ट्वीट को इसी संदर्भ में देखा जा सकता है, और माना जा सकता कि राज्य में वापसी के बाद कथित रुप से इन शिखंडी अधिकारियों में हौसले का संचार करते भाजपा सीएम हेमंत के आवास को ध्वस्त करवायेगी.
सीएम हेमंत के दुमका वाले घर को अवैध बताती है भाजपा
यहां ध्यान रहे कि भाजपा सीएम हेमंत के दुमका वाले खबर को अवैध मानती रही है, उसका दावा है कि इस घर की जमीन सीएनटी का उल्लघंन कर हासिल किया गया है. क्योंकि हेमंत सोरेन मूल रुप से रामगढ़ जिले के निवासी है, इस हालत में, उनके द्वारा दुमका में जमीन की खरीद करना नियमों का उल्लंघन है. बावजूद इसके एक सांसद के द्वारा किसी राज्य के मुखिया के घर को इस अल्फाज में गिराने की चेतावनी देना, राज्य की सियासत के लिए एक गंभीर संकेत हैं, आम रूप से इस तरह के अल्फाज राजनेताओं के द्वारा प्रयोग करने से बचा जाता है, लेकिन निशिकांत दुबे और सीएम हेमंत की यह जंग कोई नयी नहीं है, निशिकांत दुबे यह आरोप लगाते रहते हैं कि सीएम हेमंत के द्वारा उन पर दर्जनों फर्जी मुकदमा दर्ज किया जाता रहा है, दूसरी तरफ झाममो का आरोप है कि अपने तथ्यहीन आरोपों से निशिकांत बराबर सरकार की छवि को खराब करने की साजिश रचते रहते हैं.
Big Breaking-बिहार में तख्ता पलट! 48 घंटे का काउंटडाउन शुरु! दिल्ली से पटना तक सियासी हलचल तेज
इधर पूछताछ उधर डांस! गुस्से में महामहिम! कहा सरकार की गलती की वजह से पहुंचा सीएआरपीएफ का काफिला
Big Breaking: ईडी के नौवें समन पर सीएम ने भेजा जवाब, क्या इस बार मुख्यमंत्री से कहीं और होगी पूछताछ?
Recent Comments