गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर निकली शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद भड़क गया. देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चलने लगे. इस हिंसक झड़प में 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलते ही डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. विमल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. अधिकारियों ने खुद मौके पर डेरा डालकर स्थिति को सामान्य बनाया.

सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत मंगलवार शाम को हुई थी, जब तुलसी विवाह के दौरान बारात भ्रमण निकाला गया था. अगले दिन सुबह जब शोभायात्रा काली मंदिर के पास पहुंची, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने जुलूस को रोकने की कोशिश की. इस पर दोनों समूहों के बीच बहस शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि कुछ लोग इस दौरान वीडियो बना रहे थे, जिससे माहौल और गरम हो गया. बात बढ़ते-बढ़ते झड़प में बदल गई और दोनों ओर से पत्थर और डंडे चलने लगे.

पुलिस के मुताबिक, दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.