Ranchi-साहिबगंज अवैध खनन मामले में आज ग्रिड कंसल्टेंट के आर्किटेक्ट विनोद सिंह को आज पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर जाना है, इसके पहले 11 जनवरी को साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे थें. इसके बाद कल सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को बुलाया गया है.

तीन जनवरी को हुई थी छापेमारी

ध्यान रहे कि तीन जनवरी को मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, साहिबगंज डीसी उपायुक्त रामनिवास यादव के साथ ही ग्रिड कंसल्टेंट के मालिक विनोद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी. दावा किया जाता है कि इस दौरान विनोद सिंह के रांची स्थित आवास से 25 लाख कैश और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे थें. जबकि अभिषेक प्रसाद पिंटू को करीबन दो साल पहले 3 अगस्त 2022 को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, तब पिंटू से उनके परिवार और उनकी आय के बारे में जानकारी हासिल की गयी थी. अब दो साल के बाद उन्हे एक बार फिर से कल पूछताछ के लिए हाजिर होने का आदेश मिला है.

पत्थर कारोबाजी कृष्णा खुडानिया को भी मिल चुका है समन

इस बीच साहिबगंज के पत्थर कारोबाजी कृष्णा खुडानिया को भी समन भेजा गया है. उनके साथ 17 जनवरी को पूछताछ होनी है. दावा किया जाता है कि कृष्णा खुडानिया के आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी को छह लाख रुपए कैश, संपत्ति के कागजात और 30 बेनामी बैंक के खाते मिले थें. ईडी को इस बात की आशंका है कि इन खातों से अवैध कमाई का ट्रांजेक्शन किया गया है.

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या विनोद सिंह ईडी के समक्ष आज अपनी हाजिरी देंगे, क्योंकि इसके पहले साहिबगंज डीसी निर्धारित तिथी को पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थें, इस बीच राज्य सरकार ने अपने सारे अधिकारियों को किसी भी बाहरी एजेंसी के सामने उपस्थित होने से पहले अपने संबंधित विभाग के जरिये सरकार को सूचित करने का आदेश दिया है, इसके साथ ही राज्य सरकार ने ईडी से इस बात की जानकारी भी मांगी है कि सीएम के प्रेस सलाहकार और साहिबगंज डीसी को समन क्यों भेजा गया, इसके बाद इन दोनों की उपस्थिति पर सशंय बरकरार है.   

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

अल्पसंख्यकों का जुबान छीनने की साजिश! भाजपा की राह पर झामुमो! 3712 उर्दू शिक्षक का पद सरेंडर करने के फैसले के खिलाफ मुस्लिम संगठनों में आक्रोश

रांची टू साहिबगंज एक्सप्रेसवे: 100 किलोमीटर की दूरी होगी कम, अब महज 325 किलोमीटर में पूरा होगा यह सफर

लोकसभा की पांच सीटों पर लाल झंडा ! माले की नसीहत, सीटिंग की जिद छोड़ सम्मानजनक समझौते की बात करे जदयू

जदयू से निराश भाजपा के राम! अब पंजा थामने की तैयारी में रामटहल! सुबोधकांत के सियासी भविष्य पर मंडराया संकट

मॉब लिंचिंग के आरोपियों को फूल माला पहनाने वाले जयंत सिन्हा को अब गुलदस्ता सौंपेगी कांग्रेस ! क्या बावजूद इसके अटूट रहेगा अल्पसंख्यकों का विश्वास

राम' को राम राम! पांच बार के भाजपाई सांसद रविन्द्र पांडेय को अब “सेक्युलर पंजा” में दिखा भारत का खुशहाल भविष्य!