धनबाद (DHANBAD) : धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मंगलवार को वासेपुर में धनबाद पुलिस द्वारा की गयी बड़ी कार्रवाई में गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गों के पास से एक पिस्टल 47 जिन्दा कारतुस,17 लाख 34 हजार 9 सौ नगदी, 70 जमीन के डीड, बैंक खाते और मोबाईल फोन जब्त किया गया है. कुल 11 जगहों पर छापेमारी की गयी थी, जिसमें चार वैसे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में चढ़े हैं जो सीधे तौर पर प्रिंस खान के लिए धन उगाही का काम करते थे. पुछताछ में एक सौ से अधिक लोगों के नाम भी पुलिस के हाथ लगे हैं जिसमें ज्यादातर व्यवसाई वर्ग से जुड़े लोग भी हैं जो आज भी भय से प्रिंस खान को पैसे देते हैं.
धनबाद एस एस पी प्रभात कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि धनबाद पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जिसमें परवेज खान, सैफ आलम, तौशिफ आलम, इमित्याज अली को हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा. पकड़े गये अपराधियों के द्वारा उगाही की रकम को USDT के माध्यम से प्रिंस खान को भेजने के साथ साथ जमीन खरीद बिक्री में भी पैसों का इस्तेमाल किया जाता था. धनबाद पुलिस अपराधियों के निशानदेही पर और भी कार्रवाई कर रही है. एसएसपी धनबाद की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी अपराधी मामले में भय में आकर पैसे देकर अपराधियों को बढ़ावा न दें.
रिपोर्ट-नीरज कुमार

Recent Comments