Ranchi-36 घंटों की अबूझ पहेली के बीच सीएम हेमंत महागठबंधन के नेताओं और विधायकों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पूण्य तिथि के अवसर पर अपना श्रद्दा सुमन अर्पित कर सत्ता के गलियारों में चल रहे तमाम सियासी चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया, लेकिन बावजूद इसके झारखंड की सियासत में जारी इस तपिश पर विराम लगता दिखलायी नहीं पड़ा रहा. कल तक सीएम हेमंत की गुमशुदगी के दावे के साथ मीडिया की सुर्खियां बटोर रहें भाजपा नेताओं के खिलाप अब कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह मोर्चा खोलती नजर आ रही है.

देश की एजेंसियों का इकबाल कायम करने की मांग

अपने ट्वीटर अकाउंट पर भाजपा के आरोपों का पलटवार करते हुए दीपिका पांडेय लिखती है कि  बीजेपी की ED,दिल्ली पुलिस आईबी मिलकर भी एक मुख्यमंत्री को ढूँढ नहीं पा रही है। ये पूरी तरह से @AmitShah की विफलता है। गृह मंत्री को तत्काल प्रभाव से इस्तीफ़ा देना चाहिए ताकि देश की एजेंसियों का इक़बाल क़ायम रहे। साफ है कि जिस तरीके से सीएम हेमंत की गैरमौजूदगी को भाजपा सियासी मुद्दा बनाने की जुगत में थी, दीपिका अब भाजपा को उसके ही मोर्चे पर घेरने की कवायद करती नजर आ रही हैं, उनके ट्वीट का आशय बेहद साफ है कि, यदि सीएम हेमंत गायब है, यदि भाजपा को इस बात की चिंता सता रही है कि झारखंड का मुख्यमंत्री कहां है, किस हालात में है, तो यह दायित्व तो केन्द्रीय एजंसियों की है, वह उनकी खोज करें, लेकिन यहां तो भाजपा सीएम हेमंत की कथित गुमशुदगी पर सियासी मैच खेलने की साजिश कर रही है, जबकि हकीकत है कि किसी भी राज्य का सीएम कभी भी, किसी भी केन्द्रीय एजेंसियों की आंखों से ओझल नहीं हो सकता, और खास कर आईबी की नजर से, क्योंकि वह कोई आम नागरिक नहीं है, उसके साथ सुरक्षा अधिकारियों की एक पूरी टीम की मौजदूगी रहती है, वह तो हर वक्त गृह मंत्रालय की नजर में होता है.   

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

36 घंटे के बाद प्रकट हुए हेमंत, बापू वाटिका में ‘रघुपति राधव राजा राम’ की धुन के बीच राष्ट्रपिता के चरणों में शीश झुका दिये कई सियासी संदेश

हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच सत्ता पक्ष की बैठक में कल्पना सोरेन! किसी सियासी बदलाव के संकेत या हेमंत को हौसला देने की कोशिश

भाजपा से सीएम हेमंत की सुरक्षित वापसी की मांग! विधायक इरफान का दावा सिर्फ आदिवासी होने के कारण निशाने पर सीएम

Big Breaking-हाईवोल्टेज ड्रामा खत्म! सामने आये हेमंत, कुछ ही देर में जनता के बीच भी होंगे प्रकट

झारखंड पॉलिटिक्स में हाई वोल्टेज ड्रामा! दिल्ली दौरे का बाद सीएम गुम, भाजपा ने थाने में दर्ज करवायी गुमशुदगी की रिपोर्ट