कैमूर:जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुरना गांव में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं.

मामूली विवाद में चाकू से हमला 

घटना की जानकारी के अनुसार, दोनों युवक गांव के बाहर एक छोटी पुलिया पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, और आरोपी ने अचानक चाकू से हमला कर दिया.

परिजनों ने बताया कि चाकू मारने वाला युवक यादव जी का बेटा है, हालांकि विवाद का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. घायल युवक को पहले रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.

मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया —

“चाकू मारकर एक युवक की हत्या की गई है. दोनों युवक एक ही गांव के हैं. किस बात को लेकर विवाद हुआ, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

गांव में इस वारदात के बाद तनाव का माहौल है, और पुलिस एहतियात के तौर पर स्थिति पर नज़र रखे हुए है.