Ranchi-आखिरकार करीबन 36 घंटों की लूपा छूपी के खेल के बाद सीएम हेमंत सामने आये, और इसके साथ ही उनको लेकर सियासी गलियारों में चल रही तमाम चर्चाओं पर विराम लग गया. लेकिन इसके साथ ही एक दूसरे हाईवोल्टेज ड्रामे के संकेत मिलने की भी शुरुआत हो चुकी है. दरअसल सीएम हेमंत के सामने आने के बाद सत्ता पक्ष के विधायकों की सीएम आवास में एक बैठक जारी है, लेकिन इस बैठक से भी बड़ी खबर उस बैठक में सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन की मौजूदगी है. और अब सत्ता पक्ष की बैठक में कल्पना सोरेन की इस मौजूदगी के कई सियासी अर्थ निकाले जा रहे हैं, दावा यह भी किया जा रहा है कि कल्पना सोरेन राज्य की अगली और झारखंड की पहली मुखिया हो सकती है, क्योंकि जिस तरीके से सीएम हेमंत के खिलाफ ईडी अपना शिंकजा कस रही है, उसके बाद बहुत संभव है कि आज की बैठक में महागठंबधन के द्वारा झारखंड के लिए एक नये चेहरे की तलाश भी करें, ताकि यदि सीएम हेमंत को लेकर यदि किसी प्रकार का अप्रत्याक्षित नतीजा आता है, या उनकी गिफ्तारी की नौबत आती है, तो उस हालत में कल्पना सोरेन राज्य का नेतृत्व कर सकें.

कल ही सीएम हेमंत को ईडी के सामने पेश होना है

यहां ध्यान रहे कि कल ही सीएम हेमंत को ईडी के सामने पेश होना है, और उसको लेकर कई तरफ के दावे हैं, पहला दावा तो यह  है कि एक राज्य के निर्वाचित मुखिया को अपने गिरफ्त में लेना ईडी के लिए इतना आसान नहीं है, क्योंकि इसकी अपनी विधिक प्रक्रिया है, लेकिन बावजूद इसके महागठबंधन की ओर से वैकल्पिक चेहरे को तैयार रखा जा सकता है, हालांकि देखना होगा कि चंद घंटों के बाद ही इस बैठक को लेकर क्या खबर सामने आती है.  

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

भाजपा से सीएम हेमंत की सुरक्षित वापसी की मांग! विधायक इरफान का दावा सिर्फ आदिवासी होने के कारण निशाने पर सीएम

Big Breaking-हाईवोल्टेज ड्रामा खत्म! सामने आये हेमंत, कुछ ही देर में जनता के बीच भी होंगे प्रकट

झारखंड पॉलिटिक्स में हाई वोल्टेज ड्रामा! दिल्ली दौरे का बाद सीएम गुम, भाजपा ने थाने में दर्ज करवायी गुमशुदगी की रिपोर्ट

चांद पर फतह और कहां है हेमंत का सवाल! शेर पर संकट की खबर फैलते ही राजधानी की ओर बढ़ता समर्थकों का काफिला

बाबूलाल का दावा, ईडी की भनक लगते ही पिछले दरवाजे से भागे हेमंत, सरयू राय की नसीहत, छुपने से राज्य की प्रतिष्ठा हो रही धूमिल

Big Breaking- ईडी का इंतजार खत्म! 31 जनवरी को ईडी दफ्तर पहुंचेगे सीएम हेमंत, आज ही दिल्ली आवास में हुई थी ईडी की दस्तक

गोदी में बालक और नगर में ढिंढोरा! सीएम हेमंत को लेकर गुमशुदगी के दावे पर सुप्रियो का तंज, साथ बैठकर चाय पीने की बेचैनी है तो बाबूलाल लें अपॉइंटमेंट