Ranchi-एक तरफ सीएम आवास पर हेमंत सोरेन के साथ ईडी कथित जमीन घोटाले में पूछताछ कर रही है, और भाजपा इस पूछताछ को 2024 के लोकसभा चुनाव में सीएम हेमंत के खिलाफ चुनावी प्रचार का हिस्सा बनाती नजर आ रही है, दूसरी ओर झामुमो समर्थकों के द्वारा ‘हेमन्तभैयासबसेबढ़िया’ का ट्रेन्ड चलाकर भाजपा के उस नैरेटिव की काट खोज रही है. सोशल मीडिया पर हेमन्त भैया सबसे बढ़िया हैच टैग के साथ जेएमएम जामताड़ा की ओर से लिखा गया है कि “साल 2010 में भाजपा राज में मनरेगा घोटाला हुआ, पूजा सिंघल मुख्य आरोपी थी. झारखंड में 2019 तक भाजपा की सरकार रही तब ED क्या कर रही थी? उच्चतम न्यायालय से भी क्लीन चिट मिलने पर हेमंत सोरेन को प्रताड़ित और पूजा सिंघल को क्लीन चिट देने वाले को महामहिम पद? #हेमन्त_भैया_सबसे_बढ़िया.

खैरात में नहीं मिली है सत्ता

तो मंत्री चैंपई सोरेन लिखते हैं “जनता द्वारा बार-बार उपचुनावों में नकारे जाने के बाद, पिछले दरवाजे से, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने की इस कोशिश को पूरा देश देख रहा है. हमें सत्ता खैरात में नहीं, बल्कि जन-समर्थन से मिली है. जब तक जनता साथ है, कोई लाख कोशिश कर के भी, कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा.डटे रहेंगे, नही हटेंगे.. हेमन्त सोरेन जिन्दाबाद वहीं  सोशल मीडिया का एक बडा ट्रेड करता माने जाने वाले हंसराज मीना लिखते हैं कि झारखंड की गलियों में जानवरों से ज्यादा ED के लोग घूम रहे है, लेकिन अपना बड़ा भाई हेमंत सोरेन डरने वाला नहीं है। #हेमन्त_भैया_सबसे_बढ़िया, आदिवासी डाट कॉम नामक एक यूजर लिखता है किआठ समन के बाद ईडी आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी, इस पूछताछ के मद्देनजर सीएम हाउस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है, दूसरी ओर, हेमंत समर्थक एवं झामुमो कार्यकर्ता वहां बड़ी संख्या मुख्यमंत्री आवास में जुटे हैं, #हेमन्त_भैया_सबसे_बढ़िया

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

BREAKING: पूछताछ के विरोध में हेमंत सर्मथकों का फूटा गुस्सा! आत्मदाह की कोशिश, लोगों के सहयोग से पाया गया काबू

Big Breaking: सीएम हेमंत से पूछताछ के बीच अचानक से 11 बसों में पहुंचे सीआपीएफ जवान! झारखंड पुलिस ने दिया कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ने का हवाला

अपने राम को देख फूट-फूट कर रोये इरफान! जामताड़ा विधायक का दावा “राम” ने कहा कि धीरज रखो वत्स, जल्द ही दुश्मनों को निपटा कर आता हूं

सीएम हाउस में सवाल-जवाब चालू! बाहर कार्यकर्ताओं का उमड़ता आक्रोश, हेमंत हमारा स्वाभिमान है के नारे, सीबीआई-ईडी का दुरुपयोग नहीं चलेगा, नहीं चलेगा की गूंज

बड़ी खबर : ईडी अधिकारियों के पहुंचने के पहले हेमंत से गले लग रोने लगे विधायक इरफान, सीएम ने बंधाया हौसला, बाहर कार्यकर्ताओं का हुजूम