Ranchi- 2022 का दिसम्बर हेमंत सरकार का आखिरी महीना की भविष्यवाणी करने वाले पूर्व मंत्री सरयू राय ने एक बार फिर से सीएम हेमंत के खिलाफ मोर्चा खोला है, उन्होंने दावा किया है कि यदि ईडी सीएम हेमंत को गिरफ्तार कर लेती है तो उसके बाद झामुमो किसी भी चेहरे को आगे कर विधान सभा में अपना बहुमत साबित नहीं कर सकती है. यह सरकार फ्लोर पर भी गिर जायेगी. इसके साथ ही सरयू ने हेमंत की गिरफ्तारी में ईडी पर देरी करने का आरोप भी लगाया है. सरयू राय का दावा है कि हेमंत सरकार तमाम संवैधानिक प्रावधानों का उल्लघंन कर रही है, इस हालत में किसी भी राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है.
राष्ट्रपति शासन का भी खुला है विकल्प
उनका दावा है कि जैसे ही हेमंत की गिरफ्तारी होती है, झामुमो की ओर से एक चेहरे के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश किया जायेगा, लेकिन आज के दिन झामुमो में कोई भी ऐसा चेहरा नहीं है, जो विधान सभा में अपना बहुमत साबित करें, इस प्रकार वह सरकार गिर जायेगी और उसके बाद वैकल्पिक सरकार बनाने की नियत से राज्यपाल विपक्ष को आंमत्रित करेगी, और भाजपा आराम से अपना बहुमत साबित कर देगी. बावजूद इसके यदि भाजपा अपना बहुमत साबित नहीं करती है, तो राज्यपाल के पास राष्ट्रपति शासन लगाने का विकल्प खुला होगा, वह लोकसभा चुनाव के साथ ही उसके बाद विधान सभा का चुनाव करवा सकती है.
भाजपा में इंट्री के दरवाजे खोज रहे हैं सरयू राय
यहां ध्यान रहे कि सरयू राय को रघुवर दास का घूर विरोधी माना जाता है, दावा किया जाता है कि रघुवर दास के कारण ही उनका भाजपा से नाता टूटा, लेकिन अब जबकि रघुवर दास को राज्यपाल बनाकर झारखंड की सियासत से किनारा किया जा चुका है, इस बात के दावे तेज है कि एक बार फिर से सरयू राय का भाजपा में इंट्री होने वाली है, और यह तमाम दावे उसी रणनीति के साथ दिये जा रहे हैं.
गांडेय विधान सभा चुनाव में कल्पना बनाम जयराम! झारखंड की सियासत में नया कोहराम
नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों की हकमारी पर आजसू ने खोला मोर्चा, सुप्रीम कोर्ट जाने का किया एलान
खेसारीलाल यादव पर फूटा जयराम समर्थकों का गुस्सा! झारखंड में नाय चलतो बाहरी कलाकार का स्वर तेज
Recent Comments