Patna-जदयू को लेकर बिहार में जारी तमाम चर्चाओं के बीच गोपालगंज डीएम जी कृष्णैया हत्या के अभियुक्त और बाहुबली के रुप में चर्चित आनंद मोहन आज अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ सीएम नीतीश से मिलने सीएम आवास पर पहुंचे, आनंद मोहन के साथ ही पांच एमएससी भी उनके साथ थें. इस मुलाकात के बाद बिहार में सियासी कयासबाजियों का बाजार गर्म हो चुका है, इस मुलाकात को 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. दावा किया जा रहा कि आनंद मोहन इस बार जदयू के टिकट पर अपनी पत्नी लवली आनंद को शिवहर संसदीय सीट से मैदान में उतारने की तैयारी में है. ध्यान रहे कि आनंद मोहन को बिहार की सियासत में राजपूत जाति का सबसे कद्दावर चेहरा माना जाता है, हालांकि उनके बेटे चेतन आनंद अभी राजद के विधायक है, लेकिन आनंद मोहन को जेल से मुक्त करवाने में नीतीश कुमार ने जैसी सक्रियता दिखलायी, और जेल मैन्यूअल में संशोधन कर उनका बाहर आने का रास्ता साफ किया. उसके बाद जदयू से उनकी नजदीकियां बड़ चुकी है.

डीएम जी कृष्णैया की हत्या के बाद ठाकुर का कुंआ से सुर्खियों में आये थें आनंद

हालांकि बीच-बीच में वह अपने बयानों से एक बार फिर से सुर्खियों में रहे हैं. राजद सांसद मनोज झा के द्वारा ठाकुर का कुंआ का संसद में पाठ के बाद भी आनंद मोहन ने मोर्चा खोला था और जीफ तक खींच लेने की धमकी दी थी, अब जबकि राजद और जदयू दोनों ही महागठबंधन का हिस्सा है, और इस हालत में यदि जदयू शिवहर संसदीय सीट से लवली आनंद को मैदान में उतारती है तो राजद के लिए यह एक असहज स्थिति हो सकती है. हालांकि बीच में आनंद मोहन के द्वारा राजद सुप्रीमो से मुलाकात कर इस तल्खी को खत्म करने की कोशिश भी गयी थी.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

आरएसएस की विचारधारा नहीं, बिरसा मुंडा के रास्ते लड़ी जायेगी जल, जंगल जमीन की लड़ाई! चार फरवरी को राजधानी रांची में आदिवासी एकता महारैली

गुलाम अहमद मीर के आगवन के पहले बंधु तिर्की का शक्ति प्रदर्शन! डिलिस्टिंग का बहाना या राजेश ठाकुर को है सलटाना

घूप अंधेरे में एक ही राग, मोदी जी करेंगे बेड़ा पार! देखिये वर्ष 2023 में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका में कहां खड़ा रही भाजपा और बाबूलाल

चतरा के मैदान में 2024 का घमासान! सुनील सिंह पर संशय का बादल! इंडिया गठबंधन से धीरज साहू,योगेन्द्र साव,सत्यानंद भोक्ता की दावेदारी तेज

जदयू प्रवक्ता सागर का ललन सिंह के इस्तीफे से इंकार, मीडिया पर लगाया प्रायोजित खबरें परोसने का आरोप

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा! उपेन्द्र कुशवाहा की वापसी का रास्ता साफ या सीएम नीतीश खुद संभालेंगे मोर्चा

डिलिस्टिंग का जवाब आदिवासी एकता महारैली! चार फरवरी को रांची की