रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने बुधवार को पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल में आयोजित गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती के अवसर पर “प्रकाश उत्सव” में हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका और राज्यवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
मुख्यमंत्री ने सिख समुदाय और पूरे राज्य को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व और कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के उपदेश समाज को एकता, प्रेम और मानवता का संदेश देते हैं. “यह दिन न केवल सिख समाज के लिए, बल्कि पूरे मानव समाज के लिए प्रेरणादायक है. ‘प्रकाश उत्सव’ में शामिल होकर हमेशा आत्मिक शांति और आनंद की अनुभूति होती है,” उन्होंने कहा.
.jpeg)
सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि गुरु नानक देव जी के विचार और आदर्श आज भी समाज को सही दिशा दिखाते हैं. “उनकी शिक्षाएं बताती हैं कि जब हम एक-दूसरे का साथ देकर आगे बढ़ते हैं, तभी समाज मजबूत और समरस बनता है,” उन्होंने जोड़ा.
मुख्यमंत्री ने “प्रकाश उत्सव” में शामिल सभी श्रद्धालुओं और सिख समुदाय के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है.

कार्यक्रम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल रांची के प्रेसिडेंट रणजीत सिंह हैप्पी, गुरुद्वारा मेन रोड के सचिव गगनदीप सिंह सेठी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Recent Comments