Ranchi-भारत सरकार ने रांची से साहिबगंज को जोड़ने के लिए एक नये एक्सप्रेसवे का प्लान तैयार किया गया है. 325 किलोमीटर इस लम्बे एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद राजधानी रांची से साहिबगंज का सफर काफी आरामदायक होने की उम्मीद है, इस सड़क निर्माण से ना सिर्फ साहिबगंज की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा और पाकुड़ जिले को भी इसका लाभ होगा.

रोजगार सृजन को भी मिलेगा बढ़ावा

इस चार लेन वाले एक्सप्रेसवे का मुख्य उद्देश्य यात्रा की अवधी को कम करना है, ताकि साहिबगंज और इस एक्सप्रेस से जुड़े जिलों के निवासी को राजधानी आने जाने में समय की बचत हो. और इसके साथ ही इस एक्सप्रेसवे पर व्यवासायिक गतिविधियों में इजाफा हो सकें, रोजगार का सृजन हो सके. जिसके स्थानीय निवासियों के बीच रोजगार का सृजन भी हो. सड़क निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार का मानना है कि इस एक्सप्रेस के निर्माण के बाद लॉजिस्टिक्स लागत में उल्लेखनीय कमी आयेगी. क्योंकि वर्तमान मार्ग पर परिवहन के लिए लंबी यात्रा करनी पड़ती है, इसके कारण ईधन और समय की बर्बादी होती है.

करीबन 100 किलोमीटर कम हो जायेगी दूरी

ध्यान रहे कि वर्तमान में राजधानी रांची से साहिबगंज जाने में करीबन 430 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, इस दूरी को पूरा करने में करीबन 10 घंटे का समय लगता है, जबकि इस एक्सप्रेस के निर्माण के बाद यह दूरी महज 325 किलोमीटर की रह जायेगी, इस प्रकार करीबन 100 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी. इसके कारण समय और ईधन की खपत में भारी कमी आयेगी.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

अल्पसंख्यकों का जुबान छीनने की साजिश! भाजपा की राह पर झामुमो! 3712 उर्दू शिक्षक का पद सरेंडर करने के फैसले के खिलाफ मुस्लिम संगठनों में आक्रोश

लोकसभा की पांच सीटों पर लाल झंडा ! माले की नसीहत, सीटिंग की जिद छोड़ सम्मानजनक समझौते की बात करे जदयू

जदयू से निराश भाजपा के राम! अब पंजा थामने की तैयारी में रामटहल! सुबोधकांत के सियासी भविष्य पर मंडराया संकट

मॉब लिंचिंग के आरोपियों को फूल माला पहनाने वाले जयंत सिन्हा को अब गुलदस्ता सौंपेगी कांग्रेस ! क्या बावजूद इसके अटूट रहेगा अल्पसंख्यकों का विश्वास

राम' को राम राम! पांच बार के भाजपाई सांसद रविन्द्र पांडेय को अब “सेक्युलर पंजा” में दिखा भारत का खुशहाल भविष्य!