पटना(PATNA) बिहार विधान सभा के बाहर विपक्षी दलों की गठबंधन की ओर से लगाया एक पोस्टर बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है कि लाल किले के प्राचीर से जुमलों और झूठ की बारिश का आखिरी साल. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी पीएम मोदी पर तंज कसते हुए बोला है कि लालकिले पीएम मोदी के संबोधन को आखिरी संबोधन बताया है. लालू यादव ने कहा है कि आपका समय खत्म हो गया अब हमलोग आने वाले हैं.
जदयू ने भी जारी किया था एक वीडियो
ध्यान रहे कि कल जदयू ने भी एक वीडियो जारी कर इस बात का दावा किया था कि प्रधानमंभी के रुप में उनका यह आखिरी संबोधन है, इस वीडियो में पीएम मोदी को इस अवसर का सदुपयोग कर मणिपुर हिंसा पर चुप्पी तोड़ने की नसीहत दी गयी थी. जदयू ने दावा किया था कि देश की जनता ने विदाई का निर्णय ले लिया है, अब वह सिर्फ मौके की तलाश में है. बीते नौ साल में इस देश की जनता ने सैंकड़ों बार उनके मन की बात सुनी है, उम्मीद है कि अपनी विदाई के संबोधन में वह मणिपुर के सच को बयां कर जायेंगे. यही उनके भाषण से देश की जनता को उम्मीद है.
जातीय जनगणना करवाने की मांग
जाति आधारित जनगणना पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा गया कि आपकी पार्टी ने इसको रोकने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया, लेकिन हर बार हार मिली, लेकिन अभी साजिश खत्म नहीं हुई है, अभी षडयंत्र जारी है, इस हालत में आप चलते-चलते पूरे देश की जनता से माफी मांग लीजिए, और पूरे देश में जातीय जनगणना की घोषणा कर दीजिए, जदयू ने कहा कि उम्मीद है कि कल प्रधानमंत्री पहलवान बेटियों के दर्द पर मरहम लगाने का कार्य करेंगे, युवाओं के लिए रोजगार की घोषणा करेंगे जो उनके जुमले से निराश हो चुकी है. आपकी सरकार ने भगवान राम की अयोध्या में भी कई घोटाले किये हैं, इसका सच भी देश को बता दीजिए.
Recent Comments