Patna-बिहार में फैले सियासी धुंध और जारी कयासबाजियों के बीच तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के साथ मुलाकात की है, करीबन 45 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को लेकर पाला बदल की चल रही तमाम खबरों को भाजपा का भ्रम जाल बताया है. तेजस्वी ने दावा किया कि गठबंधन के अंदर कोई विवाद नहीं है, सरकार के साथ ही इंडिया गठबंधन में भी पूरी एकजुटता है. और इसी एकजुटता के कारण भाजपा की निंद उड़ी है, उसे सोते जागते गठबंधन टूटता नजर आता है, क्योंकि इस गठबंधन रहते भाजपा को बिहार में कोई सियासी भविष्य नजर नहीं आता.

कई मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया साइट पर सत्ता पलट के दावे

ध्यान रहे कि कई मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया पर यह दावे किये जा रहे हैं कि जदयू ने अपने तमाम विधायकों को 23 से 25 तक राजधानी पटना में बने रहने का आदेश दिया  है, हालांकि यह आदेश जदयू की ओर किसने जारी किया, इसकी कोई जानकारी साक्षा नहीं की जा रही है, बावजूद इसके यह दावा जोर पकड़ा जा रहा था कि गठबंधन के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है, सीएम नीतीश इंडिया गठबंधन के द्वारा पीएम फेस नहीं बनाये जाने के कारण नाराज है, और 23 जनवरी के बाद किसी भी वक्त पाला बदलने की घोषणा कर सकते हैं, इन अफवाहों को बल गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान से भी मिला, जिसमें एक पत्रिका को साक्षात्कार देते वक्त उन्होंने कहा था कि राजनीति की धार इफ और बट से तय नहीं होती, यदि जदयू की ओर से एक बार फिर से एनडीए में वापसी का आग्रह आयेगा, तो उसके बाद ही उस पर विचार किया जायेगा, अमित शाह के इसी बयान को सीएम नीतीश के लिए एनडीए का दरवाजा खुलने का संकेत माना गया. और सियासी कयासबाजियों का बाजार गर्म हो गया, लेकिन अब तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के साथ मुलाकात इन सारे दावों को महज भाजपा का भ्रमजाल करार दिया है.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

कैसे बजेगी 2024 में शहनाई! बाबूलाल की नयी कमेटी से गुम कुर्मी चेहरे, आठ जिलों का प्रतिनिधित्व शून्य, महिला आरक्षण का ढिंढोरा लेकिन प्रतिनिधित्व गायब

झामुमो का हल्लाबोल! कार्यकर्ताओं के घेरेबंदी के बीच सीएम आवास में हेमंत से होगी ईडी की पूछताछ

पटना से रांची तक पसरता सियासी धुंध! वंदना की विदाई स्वाभाविक फैसला या बदले घटनाक्रम में एक पॉलिटिकल मैसेज देने की कोशिश

जयराम की सियासी इंट्री के बाद स्थापित दलों में नये मोहरों की खोज! जमशेदपुर में भाजपा को दिखा गौतम महतो में टाईगर की काट

बन्ना की मनमानी, सीएम के हिस्से का फैसला खुद ले रहे हैं मंत्री, सरयू राय ने ट्वीट कर किया आगाह