टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ‘Border 2’ से वरुण धवन का first look सामने आ गया है और सोशल मीडिया पर इसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के मेकर्स टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स ने बुधवार को वरुण का लुक रिलीज किया, जिसमें वह एक बहादुर इंडियन सोल्जर के रूप में नजर आ रहे हैं.
पोस्टर में वरुण धवन आर्मी यूनिफॉर्म में बंदूक थामे दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर गुस्सा, जोश और देशभक्ति साफ झलक रही है. यह लुक उनके किरदार की ताकत और हिम्मत को दिखाता है. इससे पहले, स्वतंत्रता दिवस पर मेकर्स ने सनी देओल वाला पोस्टर रिलीज किया था. उसमें सनी देओल अपने आइकोनिक अंदाज में नजर आए थे. उनका चेहरा देशभक्ति और जिम्मेदारी के भाव से भरा था, जिससे लोगों को 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘Border’ की याद आ गई थी.
‘Border 2’ को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे सितारे नजर आएंगे.
पहले फिल्म की रिलीज डेट 22 जनवरी 2026 बताई गई थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर Republic Day weekend, यानी 23 जनवरी 2026 कर दिया गया है.
‘Border 2’ इस वक्त Google पर खूब ट्रेंड कर रही है और दर्शक बेसब्री से इसका ट्रेलर देखने का इंतजार कर रहे हैं.
रिपोर्ट : आशिया सुमन

Recent Comments