Ranchi-कल नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी के अवसर पर परिवारवाद पर हमला क्या बोला, बिहार की पूरी पूरी की सियासत सी हिलती नजर आने लगी है. नीतीश कुमार के द्वारा परिवारवाद पर इस हमले के बाद आज लालू यादव की बेटी रोहणी एक ट्वीट ने सियासी गलियारों में बेचैनी ला दी है, दरअसल रोहणी ने इशारों ही इशारों में सीएम नीतीश की वैचारिक प्रतिबद्धता पर सवाल खड़ा करते हुए अपने सोशल मीडिया ट्वीट पर लिखा है कि ‘हवाओं की तरह बदलती जिसकी विचारधारा है, समाजवाद का पुरौंधा होने का करता वही दावा है. साफ है कि रोहणी के निशाने पर और कोई खुद सीएम नीतीश थें, हालांकि रोहणी ने तत्काल इस ट्वीट को डिलीट कर दिया, लेकिन बिहार की सियासत में जो भूचाल आना था, आ चुका था.

कैबिनेट की बैठक में दिखी रिश्तों में तल्खी

दावा किया जाता है कि इस ट्वीट की टिस आज की कैबिनेट की बैठक में भी देखने को मिली, और आज की कैबिनेट की बैठक महज 15 मिनट में ही खत्म हो गयी. इसके साथ ही सीएम नीतीश और तेजस्वी के बीच भी रिश्ता बेहद तल्ख दिखा, दावा किया जाता है कि सीएम नीतीश बेहद बूझे मन से लिफ्ट की ओर बढ़ गयें, इधर तेजस्वी उनका इंतजार करते रह गयें. इस बीच  पटना के सियासी गलियारों से यह खबर भी सामने आ रही है कि भाजपा ने अपने सभी  विधायकों को पटना आने का आदेश दिया है, उधर सीएम नीतीश ने रामगढ़ की अपनी रैली को रद्द कर दिया है.

राहुल गांधी की भारत जोड़े यात्रा से दूरी बनाने से मिले संकेत

यहां ध्यान रहे कि जब से नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ छोड़कर तेजस्वी के साथ सरकार बनायी है. हर दिन नीतीश कुमार का पलटी मारने की खबर तमाम मीडिया चैलनों पर रहती है, हालांकि इन्ही खबरों के बीच यह सरकार अब तक चलती आ रही है, और आगे क्या होगा, इसका आकलन भी बेहद मुश्किल काम है. क्योंकि जैसे ही नीतीश और लालू परिवार में तनातनी की खबर सामने आती है, इसको दूर के प्रयास तेज हो जाते हैं, लेकिन इस बार जिस तेजी से घटनाक्रम बदलता नजर आ रहा है, उसके बाद रिश्तों की इस तल्खी को समेट पाना कुछ ज्यादा ही मुश्किल होता जा रहा है. क्योंकि जिस तरीके से सीएम नीतीश ने राहुल गांधी की भारत जोड़े यात्रा से दूरी बनाया और उधर रामगढ़ की अपनी रैली को रदद् किया, उससे रिश्तों की कड़ुआहट को समझा जा सकता 

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

Big Breaking: ईडी के नौवें समन पर सीएम ने भेजा जवाब, क्या इस बार मुख्यमंत्री से कहीं और होगी पूछताछ?

कोयला, लोहा, अभ्रक सब कुछ हमारा, बावजूद इसके हमारे हिस्से में फटेहाली लेकिन गैरझारखंडियों के खाते में समृधि और खुशहाली, अब यह लूट बंद, गरजे हेमंत

धनबाद में “क्रांति”!  भाजपा के गढ़ से जयराम का सिपहसालार रिजवान, खिलेगा कमल या रंग लायेगा युवाओं का तूफान

जातीय जनगणना ही कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि! राहुल गांधी की चेतावनी, देश को सांकेतिक राजनीतिक के बजाय वास्तविक न्याय की जरुरत

प्रधानमंत्री मोदी को नीतीश की सलाह! खुद ही नहीं लें कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का श्रेय, पूरे देश में जातीय जनगणना के बगैर अधूरी है यह लड़ाई