पटना (PATNA) : गुरु नानक जी महाराज के 552वां प्रकाशपर्व के आगाज का पांचवा दिन है. इसके उपलक्ष्य में बुधवार सुबह पांचवीं बड़ी प्रभात फेरी निकाली गई. यह फेरी तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा से पंच प्यारे की अगुआई में निकाली गई. इस प्रभात फेरी में सैकड़ो की संख्या में सिख श्रद्धालु उपस्थित हुए. हाथी-घोड़ा, बैंड-बाजा के साथ निकाली गई प्रभात फेरी के साथ-साथ सिख श्रद्धालु गुरु महाराज के कीर्तन भजन गाते हुए भी नजर आये. यह बड़ी प्रभात फेरी गुरुद्वारा से प्रारंभ हो कर पटना साहिब स्टेशन के रास्ते नगर भ्रमण करते हुए पुनः तख़्त श्री हरमंदिर पहुंची जो बड़ी और अंतिम प्रभात फेरी के रूप समाप्त हुई. वहीं 18 नबम्बर को गुरु के बाग से नगर कृतन निकाला जाएगा. साथ ही 19 नवंबर को गुरु नानक जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा.
Recent Comments