मुंगेर(MUNGER): जिले में पुरानी रंजिश को लेकर गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना बुधवार देर रात कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर मोहल्ले की है. बताया जाता है कि मृतक राजीव और सावन के बीच कई सालों से पुरानी रंजिश चल रही थी. मृतक का पिता उत्तम यादव जेएमपी पुलिस विभाग में झारखंड में कार्यरत हैं. पुलिस छानबिन में जुट गई है.

दरअसल, संदलपुर निवासी उत्तम यादव का पुत्र राजीव कुमार अपने रिश्तेदार राधे यादव के पुत्र की शादी के छेका में गया था. वहीं सावन यादव, अमरेश यादव, लक्ष्मण यादव, अंजुला देवी पहुंची थी. वहीं शादी के रस्म के समय राजीव कुमार और सावन यादव के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई. इस घटना में राजीव को गर्दन में गोली लगी. साथ ही इस घटना में अरविंद यादव, मुन्ना कुमार, गोलू कुमार, सावन और अंजुला को भी गोली लगी. घटना की जानकरी मिलते ही कासिम बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां राजीव की मौत हो गयी. वहीं सावन कुमार और अंजली देवी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. अरविंद कुमार, गोलू कुमार और मुन्ना कुमार का इलाज मुंगेर के सदर अस्तपताल में चल रहा है. इस घटना को लेकर मृतक के परिजन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि राजीव और सावन के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी और एक साल पहले भी रंजिश के कारण दोनों के बीच मारपीट और गोलीबारी हुई थी. उस घटना में मृतक की दादी की गोली लगने से मौत हो गयी थी.