औरंगाबाद (AURANGABAD) : शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजौली मोड़ के समीप पेट्रोल पंप के आगे चलती कार में अचानक आग लग गई. हालांकि इस अगलगी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ हैं. वैसे पता चला कि औरंगाबाद से अम्बा की ओर कार जा रही थी. तभी अचानक आग लग गई. कार से आग की लपटें निकलता देख उसपर सवार दुल्हा और चालक सहित अन्य लोग उतर कर भाग खड़े हुए. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही गश्ती दल व दमकल की गाड़ियों को भेज दिया गया है और वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. घटना के बाद दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई हैं.
Recent Comments