हाजीपुर(HAZIPUR): महनार थाना क्षेत्र के महिंदवाड़ा पंचायत अंतर्गत जावज गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गनौर सिंह के बगीचे में लकड़ी चुनने गये एक युवक को बोरे में रखा कई जिंदा देशी बम दिखाई पड़ा. जानकारी मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में महनार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बम के बोरे को बरामद कर काफी सावधानी से सभी आठ बमों को पानी में डालकर निष्क्रिय किया. इसके बाद सभी को जब्त कर थाने ले गई, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं गांव में बम मिलने के बाद से लोग दहशत में हैं.