कटिहार(KATIHAR): कटिहार जिले में एकाएक लोग गीदड़ से जान बचाकर भागने लगे. गीदड़ के काटने से लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, घटना जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के मौलाना पुर और अन्य कई गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, लोग सुबह-सुबह खेत में काम कर रहे थे, इस दौरान गीदड़ ने उनपर हमला कर दिया. इससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे सभी शामिल हैं. घायलों में आठ लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं आक्रोशित लोगों ने जान बचाने के दौरान गीदड़ को भी मार गिराया है. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है.