पटना (PATNA) : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार को पटना आ सकते हैं. दरअसल मंगलवार को बांका कोषागार से जुड़े एक मामले में उन्हें बिहार के कोर्ट में उनकी पेशी है. इसकारण पटना आने की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि चारा घोटाला से जुड़े मामलों में अब तक झारखंड के कोर्ट में भी राजद सुप्रीमो की पेशी होती रही है. अब बिहार के कोर्ट में उनकी पेशी होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी रहेंगी. बता दें कि लंबे समय से वे स्वास्थ्य लाभ के लिए दिल्ली स्थित अपनी बेटी मीसा भारती के आवास में ही रह रहे हैं. पिछले दिनों उपचुनाव के प्रचार के लिए कुछ दिनों के लिए बिहार गए थे. पर तबियत बिगड़ने पर उन्हें फिर दिल्ली ले जाया गया.