पटना (PATNA) : बिहार की राजधानी पटना में एक अनोखी लालटेन अपने उद्घाटन के इंतजार में है. उम्मीद है कि इसी हफ्ते इसका उद्घाटन भी हो जाएगा.
दरअसल यह लालटेन किसी और की नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जनता दल की है. राजद का चुनाव चिह्न लालटेन ही है. राजद कार्यालय में ही इसे लगाया जाना है. लालटेन का वजन इतना है कि कोई हाथ उठा कर इसे नहीं लगा सकता, यह छह टन की लालटेन है. इसके लिए बकायदा क्रेन मंगाया जाए, तभी लग सकती. राजद की ओर से इस लगाए जाने का भी पुख्ता इंतजात कर दिया गया है. बस इंतजार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बिहार आगमन का है. इसके बाद ही इसका उद्घाटन होगा और दूसरे लोग भी इसे देख सकेंगे.
बता दें कि मंगलवार को चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो की कोर्ट में पेशी है. कोर्ट ने उन्हें सशरीर पेश होने का आदेश दिया है. मामले में लालू प्रसाद यादव के बिहार आने की उम्मीद है. ऐसी चर्चा है कि तभी वे इस लालटेन का उद्घाटन करेंगे. बहरहाल देखना है कि वजनदार लालटेन राजद को सत्ता में रोशनी की राह दिखा पाती है या नहीं.
अब सबसे बड़ा लालटेन राजद का, कोर्ट में पेशी के बाद होगा उद्घाटन!

Recent Comments