मुंगेर (MUNGER) : जिले के खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग स्थित नजरी गांव में सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. सड़क पर हुए ट्रक और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वाले लोगों में दो की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. मरने वालों में आटो चालक सहित दो छात्र और एक छात्रा शामिल हैं. जख्मी छात्रों का इलाज खड़गपुर अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया है. ट्रक का चालक और खलासी हादसे के बाद से ही फरार हो गए हैं. खड़गपुर और गंगटा थाना की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. पूरे इलाके में घटना के बाद से चीख पुकार मची हुई है.
Recent Comments