औरंगाबाद(AURANGABAD) : औरंगाबाद में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. बता दें कि नक्सलियों ने बीती रात मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव में सिलेंडर बम लगाकर करोड़ों रुपए की लागत से बने दक्षिणी उमगा पंचायत के सरकारी भवन को उड़ा दिया है. वहीं जियो मोबाइल के टावर को भी नक्सलियों ने जला दिया और नल-जल योजना के तहत बनी पानी टंकी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस घटना से आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल छाया हुआ है. लोग कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के द्वारा टावर को भी उड़ाने का प्लान था. लेकिन जब नक्सलियों ने टावर के बगल में स्थित घर के लोगों से बाहर निकलने के लिए बोला तो वे लोग घर से बाहर नहीं निकले. इसके कारण उन लोगों ने टावर को जला दिया है. बता दें कि नक्सलियों के द्वारा इस घटना के पूर्व भी 2009 में इसी गांव के हाई स्कूल की बिल्डिंग को उड़ा दिया गया था. आज से नक्सलियों के द्वारा भारत बंद का आवाह्न किया गया है. जिसका असर आज मदनपुर में देखने को मिल रहा है. नक्सलियों ने यह बन्दी प्रशांत किशोर तथा शिला मरांडी की गिरफ्तारी के विरुद्ध में यह कदम उठाया है.