पटना (PATNA) : अपने अलग अंदाज के लिए पहचान रखने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव बिहार लौट आए हैं. बिहार लौटते ही वे इस बार जीप चलाते हुए दिखे. ये जीप उनकी 20 साल पुरानी जीप है जिसे वे बेहद ही संभाल कर रखते हैं. राजद सुप्रीमो सफेद लूंगी लपेटे अपने आवास के पास ही सड़कों पर जीप दौड़ाने लगे. इस जीप के बारे में बात करें तो यह जीप थोड़ी खराब हो चुकी थी. लालू यादव के पटना आने के ठीक पहले इस जीप को ठीक कराया गया. इसमें दो से तीन लाख रुपए का खर्च भी हुआ. बनने के बाद जीप फिर से चकाचक हो गई. उसके बाद क्या था, निकल पड़े खुद स्टीयरिंग चलाते हुए.

बता दें कि लालू यादव लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. उन्हें दिल और किडनी की बड़ी बीमारी है. उन्हे काफी अनुशासित दिनचर्या का पालन करना पड़ता है. इस कारण वे काफी लंबे समय से गाड़ी चलाने से दूर थे. पर जब इस बार वे घर लौटे तो वे खुद को गाड़ी चलाने से नहीं रोक पाए. उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखा कि आज वर्षोंं बाद गाड़ी चलायी. इन दुनिया में आए सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर हैं. इसके आगे उन्होंने सबके लिए प्रार्थना किया कि जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे.