पटना (PATNA ) राज्यपाल फागू चौहान बुधवार को दिल्ली रवाना हुए, राज्यपाल दोपहर 2 बजकर 35 मिनट की इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं.दरअसल केंद्र सरकार ने उन्हें तलब किया है.पहले मगध विश्वविद्यालय के कुलपति पर धांधली का मामला सामने आया.अब मौलाना मजहरुल हक में टेंडर में धांधली का मामला सामने आया.नए नियुक्त कुलपति ने प्रभारी कुलपति एसपी सिंह के फैसलों पर सवाल खड़े किए है.माना जा रहा है पीएमओ ने राज्यपाल को तलब किया है.राजभवन और सरकार की बीच बढ़ी दूरियों को भी वजह माना जा रहा है.राज्यपाल को दिल्ली बुलाये जाने की खबर के बाद कयासों का दौर शुरू हो चूका है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments