पटना (PATNA) : राष्ट्रीय जनता दल के रजत जयंती वर्ष पर गुलाबी पत्थर से बना 6 टन का लालटेन का प्रतीक चिन्ह के तौर पर राजद सुप्रीमो ने लोकार्पण किया है. ट्विटर हैंडल पर बुधवार की शाम रात 9 बजे साझा करते हुए कहा है कि प्रदेश कार्यालय में लालटेन ज्योति का अनावरण हुआ. आने वाली पीढ़ियों को यह लालटेन सामाजिक न्याय की अवधारणा के प्रति जागृत किए रखेगा. राजद का चुनाव चिन्ह हरिकेन लैंप (Hurricane Lamp) है. मतलब वह लालटेन जो तूफ़ान में भी साथ देता है. कठिन समय में रास्ता दिखाता है. चार वर्षों के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राजद कार्यालय पहुंचे थे.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )