पश्चिम चम्पारण (WEST CHAMPARAN) : जिले के बगहा के पिपरासी थाना क्षेत्र में एक हेड मास्टर को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. कांटी टोला श्रीपतनगर प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर कुंदन कुमार गोंड को पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि हेड मास्टर यूपी के छितौनी से शराब पीकर आ रहा था. इसी वक्त गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हेड मास्टर का मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया जाएगा. वहीं एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद आए रिपोर्ट के अनुसार शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कर्मियों को जीवन भर शराब का सेवन न करने की शपथ दिलाई थी. इसे लेकर सभी विद्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बावजूद इसके हेड मास्टर शराब के नशे में में पकड़े गए.
शराब नहीं पीने की शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद नशे में धरे गए गुरुजी

Recent Comments