पटना (PATNA) : शनिवार सुबह से ही सासाराम के भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के तीन ठिकानों निगरानी की छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी आय से अधिक संमत्ति के मामले में की जा रही है. राजेश कुमार गुप्ता के पटना, फारबिसगंज और सासाराम तीनों ठिकानों पर सुबह से छापेमारी जारी है. सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के डीएम कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी चल रही है. आवास के भीतर किसी को अंदर नहीं आने दिया जा रहा. तीनों ठिकानों पर बाहर स्थानीय पुलिस भी तैनात हैं.
Recent Comments