पटना (PATNA) :  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अफरा-तफरी की हालत में दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.

बता दें कि गुरुवार को ही लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली गए थे. सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अचानक लालू प्रसाद यादव को तेज बुखार हो गया था. साथ ही उन्हें चक्कर भी आ रहा था. इसी कारण से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय लिया गया.