पटना  (PATNA) – बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन दो विधेयक सदन में पेश हो गए. इन दो विधेयकों में पहला बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक 2021 मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने पेश किया. वहीं द्वितीय अनुपूरक विनियोग विधेयक उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया.

मंगलवार तक के लिए सत्र स्थगित

सत्र के पहले दिन  कम्यूनिस्ट विधायकों द्वारा जहरीली शराब से मौत, बेरोजगारी और उर्वरकों की कमी जैसे मसलों पर धरना प्रदर्शन किया गया. दोनों विधेयक पेश होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने संबोधन भाषण दिया. विधेयक पेश करने के बाद एक शोक प्रस्ताव हुआ. फिर सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.