पटना (PATNA) : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवालों का बौछार कर दिया. उन्होंने कहा की बिहार की जनता सरकार से सवाल करना चाहती है कि आखिर सरकार ने 16 वर्षों के कार्यकाल में क्या किया, मगर मुख्यमंत्री चैन कि निंद्रा में हैं.
तेजस्वी यादव ने सरकार की नल-जल योजना को पूरी तरह से फेल करार दिया. कहा कि गांव में नल-जल योजना शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. तंज कसा कि गांव में नल से जल तो नहीं, मगर अधिकारियों और मंत्रियों के नल से धन की वर्षा जरूर हो रही है. शराब बंदी पर भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते तेजस्वी ने कहा कि बिहार के हर गांव में शराब मिलती है. अब शराब की होम डिलिवरी हो रही है. अभी हाल में ही बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गयी थी. उस मामले पर भी नीतीश के मंत्री के द्वारा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया गया था. वह अपनी विफलता को छुपाने के लिए ऐसा बयान देते हैं और मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं. पुलिस की मिली भगत से अन्य राज्यों से शराब लाकर तस्कर बिहार में बिक्री कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार विकास में फिसड्डी और अपराध में नंबर वन होता जा रहा है. तेजस्वी ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट पर भी मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए है. नीति आयोग की रिपोर्ट उन्हें भेजवाएंगे और कहेंगे कि विधानसभा में पढ़ कर बताइए कि बिहार हर मायने में पीछे क्यों है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची डेस्क
Recent Comments