टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार में जॉब का पिटारा खुलने वाला है. शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाहत रखने वालों के लिए दरवाजे खुलने वाले हैं. जल्द ही यहां डेढ़ लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इस बाबत नियुक्ति प्रक्रिया  पंचायत चुनाव के बाद पूरी की जाएगी. बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव का आखिरी मतदान 12 दिसंबर को है. शिक्षा मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के बाद शिक्षा विभाग करीब डेढ़ लाख स्कूली शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर लेगा.