जमुई (JAMUI) : बिहार के जमुई जिले के करमटिया इलाके में देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार मिला है. इस बात की पुष्टि केन्द्रीय खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने की है. उन्होनें कहा कि जमुई में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है. इस खबर से वहां के स्थानीय लोगों मे खुशी का माहौल छा गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जल्दी ही सोने का खनन भी शुरू किया जाएगा, जिससे वहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. इससे पहले भी वहां के लोग बताते थे कि वहां कि मिट्टी मे सोने के छोटे छोटे टुकड़े प्राप्त होते थे.प्रशासनिक सूचना के बाद 1982 में भारत सरकार ने करमटिया को सुरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया था.
रिपोर्ट : समीक्षा सिंह , रांची
Recent Comments