पटना (PATNA) : रिंकू सिंह हत्या के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जो भी सच्चाई है, वह बिहार की जनता के सामने आनी चाहिए. जो मौजूदा सरकार है, आपने सुना है कि ना किसी को बचाती है ना किसी को सताती है. हमारे साथ उनके दावों की सच्चाई बताने के लिए पीड़ित परिवार पहुंचा है, जो लगातार न्याय की मांग कर रहा है. पूर्णिया में जो कांड हुआ जिसमें रिंकू सिंह जी की हत्या कर दी गई है, उनकी पत्नी अधिकारी जिला परिषद हैं. हम दावे के साथ कह सकते हैं कि हम लोगों ने एफआईआर नहीं पढ़ा होगा, पढ़ा होगा तो ध्यान से समझा नहीं होगा. सबूत और सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा है. यह नीतीश कुमार जी का असली चेहरा है, बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह नीतीश कुमार की काफी करीबी हैं. इसके कारण लगातार उन्हें संरक्षण मिल रहा है. इसी संरक्षण के बाल पर वह किसी को उठवा लेंगे, गोली मरवा देंगे, वह लोग कुछ भी कर सकते हैं. हमारे साथ जो परिवार है, वह डरा हुआ है. राज्य के सीमावर्ती इलाकों में लगातार हत्या हो रही है. तेजस्वी यादव ने मंत्री लेसी सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमकर हमला बोला. उन्होंने रिंकू सिंह के हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की भी मांग की.
Recent Comments