पटना (PATNA) : राज्य में किसानों की खाद की समस्या को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधा. पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार में बुआई का समय अगले 15 दिनों में शुरू हो जाएगा. बिहार के किसानों को 62 लाख टन खाद की जरूरत है जबकी मात्र 24 लाख टन ही उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि किसानों को 10 लाख टन यूरिया और 10 लाख डीएपी चाहिए, जबकि 7-7 लाख टन ही उपलब्ध कराया गया है.

पूर्व सांसद ने कहा कि किसान देश की आत्मा है. खाद की किल्लत होना मतलब किसानों की दुर्गति होना है. राज्य में लगातार स्थिति भयावह है. पूर्व सांसद ने कहा कि नौ तारीख तक बिहार के किसानों को क्वालिटी और क्वांटिटी के साथ खाद नहीं उपलब्ध कराया गया तो पटना में दस तारीख से आंदोलन होगा. पप्पू यादव ने कहा कि देश का किसान सड़कों पर है, उसकी चिंता नही है और मंत्री दो मिनट रुक गए तो दो दिन सत्र नहीं चल पाया. बीजेपी और विपक्ष एक हो गए थे. विपक्ष के नेता को दो दिन तक हंगामा करना पड़ा. बिहार की जनता विपक्ष से जानना चाहती है कि क्यों नही मुजफ्फरपुर आंखफोरवा कांड, किसान के खाद और अपराध पर चर्चा हुई. क्यों टैक्स के पैसे बर्बाद हुए, जनता महत्वपूर्ण है विधायक और मंत्री नहीं.