गया (GAYA) जिले के चेरकी थाना क्षेत्र के चेरकी बाजार में एक मार्केट के छह दुकानों में भीषण आग लग गई. दुकानों से आग की लपटे निकलते देख स्थानीय लोग और दुकानदार घटनास्थल पर पहुंचे. आग की लपटों को देखकर पहले तो स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने की कोशिश की और आग की लपटे को बढ़ता देख गुरुआ और चेरकी थाना के पुलिस को घटना की जानकारी दी.
आग बुझाने की लगातार प्रयास जारी
आनन-फानन में दोनों थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उनके साथ ही आग पर भी काबू पाने के लिए शेरघाटी और जिला अग्निशमन विभाग की लगभग 15 गाड़ियां बारी बारी से घटनास्थल पर पहुंची. बता दें कि खबर लिखने तक आग को बुझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.
Recent Comments