पटना(PATNA): राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह बीते दिन देर शाम पटना के बोरिंग रोड पर मिठाई खाने निकले. तभी चमचम और क्रीम चॉप के शौकीन तेज की नजर कलम (पेन) बेचती मासूम पर पड़ी. इस पर वह रुक गए और उससे ढेर सारी बातें करने लगे. ​​​​​​पुनाईचक की मेघा ने उनको बताया कि उसके पापा ऑटो चलाते हैं. वह अभी स्कूल नहीं जाती है  पर ट्यूशन पढ़ती है. इसके बाद तेज प्रताप ने उससे गेम के बार में भी बात की. बातों-बातों में उससे उनका अटैचमेंट हो गया और उसे अपना नंबर देने लगे.  तभी बच्ची ने बताया कि मेरे पास मोबाइल नहीं है. इस पर वह उसे लेकर मोबाइल की दुकान पहुंच गए और आईफोन खरीद कर दिया, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है. मोबाइल देने के बाद तेजप्रताप ने बच्ची से कहा कि फोन पर खूब मन लगाकर पढ़ाई करना और गेम कम खेलना. बच्ची से बातचीत का वीडियो भी तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

अपना मोबाइल नंबर भी लिख कर दिया

मेघा से जब मीडिया ने तेज प्रताप के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मैं नहीं जानती कि आईफोन खरीदाने वाले कौन हैं.  बाद में लोगों ने उसे बताया कि ये तेज प्रताप यादव हैं और लालू यादव के बेटे हैं. तेज प्रताप यादव ने बच्ची को अपना मोबाइल नंबर भी लिख कर दिया है. साथ ही आईफोन कैसे काम करता है और इसे कैसे चार्ज किया जाता है. इसकी भी जानकारी दी.