पटना (PATNA) : मगध विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति पर से भ्रष्टाचार के मामले में जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है कि वह अब ये विवाद में फंस गए हैं. प्रभारी कुलपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद पर आरोप लगा है कि अपने ऊपर चल रहे केस में अपने हक में काम करने के लिए विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को धमका रहे हैं. ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि विश्वविद्यालय के ही परीक्षा नियंत्रक ने उन पर लगाया है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति द्वारा फोन कर कागजात की मांग करने और नहीं देने पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने राजभवन और मुखीमनतरी सचिवालय को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की भी मांग की है. इसके साथ-साथ परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति पर लगे भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहे स्पेशल विजलन्स यूनिट को भी पत्र लिखा है. इस पत्र के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि गवाहों को धमकाने के लिए स्पेशल विजलन्स यूनिट कुलपति पर कानूनी कार्रवाई कर सकती है.
Recent Comments