भागलपुर (BHAGALPUR) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए जमीन और आसमान एक किए हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ शराब की तस्करी में लगे माफिया उनको हर कदम पर चुनौती दे रहे हैं. राजधानी एक्सप्रेस विवाद के लगभग तीन महीने बाद गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बाद खुद सीएम नीतीश कुमार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. विधायक गोपाल मंडल ने अपने ही सांसद अजय मंडल पर बड़ा आरोप लगाया है. भागलपुर विधायक ने अपने ही  सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि यहां जो ट्रैक्टर पर दारू भेजते हैं और अफीम की खेती करते हैं, वह हमारे सांसद हैं.  

सांसद पॉकेटमार हैं  

जिला परिषद सदस्य का चुनाव विधायक गोपाल मंडल की पत्नी सविता देवी भी लड़ रही हैं. गोपाल मंडल अपनी पत्नी के पक्ष में वोट मांगने के लिए इस्माइलपुर स्थित चंडी स्थान पहुंचे थे, जहां आमसभा को संबोधित करते हुए जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि इस्माइलपुर के लोगों ने उन्हें जिताया लेकिन एक बार भी अजय मंडल यहां दर्शन नहीं देते हैं. सिर्फ जब मुख्यमंत्री बुलाते हैं तो आगे-पीछे करने चले जाते हैं. उन्होंनें कहा कि वह उनका विरोध नहीं करते हैं, लेकिन उनका क्रियाकलाप ठीक नहीं हैं. यहां सभा को संबोधित करने के दौरान विवादित बयान देकर घिर गए. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी तबीयत खराब थी कि इसलिए सविता देवी और अजय मंडल दोनों की चर्चा थी, लेकिन अजय मंडल को टिकट मिल गया. गोपाल मंडल यहीं पर नहीं रूके. गोपाल मंडल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जिस तरह हम दर्शन देते हैं, आप (सांसद) भी दिया कीजिए. इसलिए हम उनको पॉकेटमार कहते हैं.