आरा (AARA) : हर्ष फायरिंग मामले में सख्ती के बाद भी भोजपुर जिले में हर्ष फायरिंग थमने का नाम नहीं ले रही है. ताज़ा मामला चौरी थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव का है जहां एक शादी समारोह में नर्तकी नाच का प्रोग्राम रखा गया था. इसी दरमियान कुछ युवकों ने नर्तकी के साथ नाचते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. चौरी थाना पुलिस ने इस वायरल वीडियो के आधार पर ही युवकों को चिन्हित किया. इसके बाद चौकीदार जितेंद्र के बयान पर गांव के पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी, जिनमें विशाल कुमार, बंटी राय, गोविंद राय, अंशु कुमार और अमन कुमार को आरोपी बनाया गया है. पांच में चार आरोपी पुरहरा गांव और एक आरोपी धनछुहां गांव का रहने वाला है. बता दें कि इसी बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से जख्मी दूल्हे के भाई और आरा व्यवहार न्यायालय के स्टेनोग्राफर की मौत हो गई थी.
चौरी थाना क्षेत्र पुरहरा गांव में एक दिसंबर को रविन्द्र राय के यहां बारात आई थी. बारातियों के लिए नर्तकियों के नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इस दौरान कानून को ठेंगा दिखाते हुए युवकों द्वारा जमकर फायरिंग की गयी. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से नर्तकियों के बीच मे अलग-अलग युवकों द्वारा पिस्टल निकाल कर फायरिंग की जा रही है. तमंचे पर डिस्को के धुन पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद चौरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दी है. चौरी थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
Recent Comments