पटना ( PATNA ) : नौरंगिया  थाना के मदनपुर चेक पोस्ट पर जांच के  दौरान नौरंगिया पुलिस   को एक बड़ी सफलता हाथ लगी और उन्होनें एक ट्रक अंग्रेजी एवं विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही शराब कारोबार में शामिल कई लोगों  की गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि बिहार यूपी सीमा  पर आऐ दिन शराबों का खेप बिहार में आ रही है जिसकी गुप्त सूचना नौरंगिया थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा को पुलिस को मिली. चेक पोस्ट स्वयं जांच शुरू कर दिया जहां भारी मात्रा में ट्रक पर लदा शराब बरामद हुआ. हरियाणा से ट्रक पर लदी सैकड़ो कार्टून अंग्रेज़ी एवं विदेशी शराब बरामद हुई है. यह शराब कh खेप हरियाण से वेस्ट बंगाल नंबर के ट्रक से लोड कर बिहार लाई जा रही थी.