बिहार (BIHAR) - बिहार में शराबबंदी होने की बाद भी शराब की बिक्री नहीं रुक रही है. शराब की कालाबजारी के साथ साथ अब शराब की होम डिलीवरी भी की जा रही है. अब शराब की होम डिलीवरी करने वालों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी. इसकी जानकारी उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने दी है. उन्होनें कहा कि इसके लिए जल्द ही जिलों को उनकी मांग पर ड्रोन उपलब्ध करवाया जाएगा.
उत्पाद आयुक्त ने बताया कि जंगल और दियारा वाले इलाके में अब ड्रोन के जरिए नजर रखा जाएगा. इसके साथ ही शहरी इलाकों में अनलाइन सिस्टम द्वारा इसपर निगरानी की जाएगी. उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में पकड़े गए लोगों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए 31 विधि परामर्शी की नियुक्ति भी की गई है.
रिपोर्ट ; समीक्षा सिंह ,रांची डेस्क
Recent Comments