गोपालगंज (GOPALGANJ) - बिहार के गोपालगंज जिले में मंगलवार को अपराधियों ने बीच सड़क पर वकील को गोली मारी और हथियार लहराते चलते बने. इस घटना के बाद वकील को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. घटना कुचायकोट के बेलेनवा गांव के समीप की है. वकील का नाम राजेश पांडे बताया गया है. वे गोपालगंज सिविल कोर्ट में वकालत करते थे.
जानकारी के मुताबिक राजेश पांडे अपने सहयोगी जितेंद्र चौबे के साथ बाइक से कोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. इस घटना के बाद गोपालगंज के सभी वकीलों ने न्यायायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया. अधिवक्ता उदय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि गोपालगंज में ये चौथी वारदात है. उन्होंने जिला प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं जब इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया, इससे पहले भी तीन बार वकीलों की हत्या की गई है.
रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments