बिहार (BIHAR) - बिहार लोक सेवा आयोग ने 67 वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को संभावित की थी. लेकिन अब उक्त परीक्षा अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दी गई है. हालांकि परीक्षा आयोजन की नई तिथि की सूचना अभी नहीं दी गई है. 
इससे पहले बीपीएससी 67 वीं  संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन की तिथि भी बढ़ाई गई थी. आवेदन के बाद फॉर्म में संशोधन  और सुधार की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई थी. आयोग ने इससे पहले  आवेदन की तिथि 5 नवंबर से बढ़ाकर 19 नवंबर किया था. इन सब के साथ आयोग ने रिक्त पदों में भी इजाफा किया था.  


 रिपोर्ट : समीक्षा सिंह , रांची डेस्क