पटना(PATNA) : पटना के कंकड़बाग थाना के नंदन अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 104 में डॉक्टर सरोज कुमार शराब के नशे में पाए गए. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद डॉ सरोज कुमार ने कहा कि मैंने रांची में शराब पी थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब मैं गिरफ्तार हुआ हूं तो मैं जेल भी जाऊंगा, लेकिन शराब मैंने रांची में पी थी. 

वहीं कंकड़बाग थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर डॉक्टर के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान इनको गिरफ्तार किया गया है. ये पेसे से आर्मी डॉक्टर हैं. अभी कंकड़बाग सेंट्रल गवर्नमेंट अस्पताल में कार्यरत हैं. मिली सूचना के आधार पर इनके घर पर जाकर जांच पड़ताल करने के दौरान पता चला कि एक से दो घंटे के अंदर में ही इन्होंने शराब पी रखी थी. इसके बाद मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं डॉ सरोज कुमार की पत्नी नीलम ने कहा कि इनको ऑफिस के द्वारा फंसाया गया है क्योंकि इनके ऑफिस में पॉलिटिक्स चल रही है.

रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क